double bottom chart pattern in hindi / best 5 strategy सीखें

double bottom chart pattern in hindi

stockpathsala में आज हम डबल चार्ट पैटर्न क्या है ? के बारे में जानने वाले हैं जो एक stocks market का सबसे महत्वपूर्ण पैटर्न माना जाता हैं और यह downtrend के दौरान बनता हैं .

double bottom chart pattern in hindi एक तरह से तकनीक चार्ट एनालिसिस का हिस्सा है जो मुख्य रूप से trading के लिए उपयोग किया जाता रहा हैं . यह double bottom chart pattern तब बनता है जब कोई stocks का price एक निचले लेवल तक गिरती हैं .

फिर वापस उछलती हैं और उसके बाद फिर से वह निचे गिरते हुए अपने पिछले वाले लेवल , जहां से वह टकराकर उपर गयी थी उसी लेवल पर जाकर फिर से सपोर्ट लेती हैं . यह चार्ट पर “W” अकार बनाता हैं जिसमे निचे एक ही price के दो बिंदु नजर आते हैं .

इस प्रकार के double bottom chart pattern को बुलिश रेवेर्सल पैटर्न माना जाता हैं जिसका अर्थ है की डाउन ट्रेंड की दिशा में अब कमजोरी आ चुकी है और अब यहाँ से स्टॉक उपर की त्र रुख कर सकता हैं .

निवेशक इस पैटर्न का उपयोग किसी स्टॉक को अपट्रेंड की तरफ खरीदने के लिए यूज करते हैं क्योंकि यह पैटर्न बताता है की कीमत को जितना निचे गिरना था वह उतना गिर चूका है अब उसके price को गिराने के लिए विक्रेता उत्सुक नहीं हैं जिसके वजह से खरीददार की संख्या बढ़ने लगती हैं इसलिए निवेशक इस double bottom chart pattern का हिस्सा बनकर मुनाफा कमा सकते हैं .

टेक्निकल चार्ट पर double bottom chart pattern कैसे खोजे ?

double-bottom-chart-pattern-in-hindi-1
double bottom chart pattern in hindi

डबल बॉटम चार्ट पैटर्न को पहचान करना उन निवेशक के लिए महत्वपूर्ण बन जाता है जो किसी स्टॉक को अपट्रेंड की तरफ खरीदने के लिए कोई संकेत की तलाश में हैं इसलिए निचे कुछ बताये गए सुरुवाती सुझाव को जानकार निवेशक इसका पता आसानी से लगा सकते हैं –

1 – downtrend की तलाश

इस double bottom chart pattern in hindi की निर्माण किसी स्टॉक में चल रहे गिरावट के दौरान बनता हैं इसलिए केवल उन्ही तरह के चार्ट को देखें जो कुछ समय से downtrend में चल रहे हों .

२- दो लेवल की पहचान

चार्ट पर इस double bottom chart pattern को खोजते समय उन दो बिंदु को चिन्हित करे जिनके निचला price लेवल एक सामान हो चाहे तो इसे पुख्ता करने के लिए निचे की तरफ एक होरिजोंटेल लाइन ड्रा कर सकते हैं .

३ – पुष्टि करे

यह double bottom chart बनने के बाद पुष्टि करना अहम् हो जाता हैं इसलिए निवेशक उपर की तरफ पिछला कोई swing हाई टूटने तक इन्तेजार करना चाहिए जो जितना छोटा होगा उतना अच्छा हैं क्योंकि इससे जल्दी एंट्री मिलने में मदद मिल जाती हैं .

4 – इंडिकेटर युज करे

इस double bottom chart pattern की पुष्टि करने का दूसरा तरीका हैं टेक्निकल चार्ट पर indicator को यूज करे जैसे मूविंग एवरेज , volume आदि . उदहारण के लिए , निवेशक दुसरे लो लेवल price पर volume को चेक कर सकता हैं जो पास के volume से अधिक होना चाहिए यह संकेत देता है की खरीददार संख्या अब अधिक होती जा रही हैं .

dragonfly doji in hindi

double bottom chart pattern trading strategy in hindi

double-bottom-chart-pattern-in-hindi-2
double bottom chart pattern in hindi

वैसे stock market में अनगिनत व्यपारिक रानिनितियाँ हैं लेकिन निवेशक इसका उपयोग तब कर सकते हैं जब वह चार्ट पर double bottom chart pattern in hindi की पहचान कर लेते हैं इसमें ट्रेड कैसे ले ? अथवा strategy के बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .

1 – ब्रेक आउट पर खरीदे

यह पैटर्न बनने के बाद , पिछले नैक लाइन price टूटते ही खरीदने के बारे में सोचना चाहिए जो अपने double bottom chart pattern के लेवल के जितने पास हो उतना अच्छा हैं . उपर के नैक लाइन टूटते ही यह बताता है की अब downtrend समाप्त हो चुका हैं और एक नया अपट्रेंड सुरु हो सकता हैं .

२ – स्टॉप लोस आर्डर

निवेशक अपने जोखिम को प्रबंधित करने के लिए स्टॉप लोस को double bottom price के ठीक निचे अपना स्टॉप लोस सेट करना उचित समझते हैं . यदि यह पैटर्न उमीद के मुताबिक नहीं चलता है तो निवेशक को संभावित नुकसान को सिमित कर देता हैं .

३ – टारगेट सेट करे

निवेशक पैटर्न के आधार पर अपना टारगेट सेट कर सकते हैं . इसकी गणना नैक लाइन एवं double bottom लेवल की बिच कि दुरी को माप कर टारगेट सेट कर सकते हैं . जो वैल्यू हमे इसे मापने के बाद मिल जाती हैं उसे ब्रेक आउट लेवल के बाद उपर की तरफ जोड़ कर टारगेट मूल्य सेट कर ले .

4 – अन्य टेक्निकल टूल का उपयोग

केवल double bottom chart pattern in hindi के द्वारा कभी भी ट्रेड लेने का प्रयाश नहीं करे क्योंकि इसमें नुकसान भी हो सकते हैं इसलिए इसको सही तरीके से यूज करने के लिए दुसरे टेक्निकल टूल जैसे मूविंग एवरेज या , volume का उपयोग करे जो निवेशक को अधिक सूचित निर्णय लेने में मदद करता हैं .

evening star candlestick pattern in hindi 

अन्य technical indicator के साथ double bottom chart pattern का उपयोग कैसे करे ?

अन्य इंडिकेटर के साथ double bottom chart pattern in hindi का सयोंजन पैटर्न को अतिरिक्त पुष्टि प्रदान करने में मदद करता हैं जिसके वजह से निवेशक को उस ट्रेड में सूचित निर्णय लेने और ट्रेड को लाभप्रद बनाने के काफी मदद कर सकता हैं इसलिए निचे कुछ इंडिकेटर दिया गए है जिसका उपयोग निवेशक इस double bottom chart pattern के लिए कर सकते हैं .

1 – volume

दुसरे निचले लेवल पर मिलने वाली हाई volume की संकेत यह बताता है की खरीददार बाजार में प्रवेश कर रहे हैं और पैटर्न की पुष्टि करने के काम करता हैं. इसी तरह जब दुसरे निचले लेवल पर volume का अनुमान कम प्राप्त होता हैं तब यह माना जाता है की पैटर्न गलत संकेत दे सकता हैं .

२ – मूविंग एवरेज

किसी स्टॉक का रुझान पता करने के लिए निवेशक अक्सर मूविंग एवरेज को यूज करते हैं . उदहारण के लिए जब कोई double bottom chart pattern का निर्माण हो जाए तो इस स्थिति में एक लम्बी अवधि वाले मूविंग एवरेज एवं एक छोटी अवधि वाले मूविंग एवरेज के क्रॉस ओवर होने के बाद ट्रेड में एंट्री बना सकते हैं

३ – macd

macd एक trend-following momentum indicator के लिए जाना जाता हैं जिसका उपयोग निवेशक संभावित खरीद एवं बिक्री संकेत की पहचान करने के लिए करते हैं . इसलिए जब टेक्निकल चार्ट पर किसी स्टॉक में double bottom chart pattern बन जाए तब वह macd के क्रॉस ओवर को चेक सकते हैं और इसके क्रॉसओवर होते ही ट्रेड में एंट्री बना सकते हैं .

share market candlestick chart patterns study and analysis pdf download in hind

advantage and disadvantage of double bottom chart pattern in hindi

सभी चार्ट पैटर्न की तरह double bottom chart pattern के भी कुछ लाभ एवं हानि हैं जिसके बारे में निवेशक को पता होना जरुरी हैं ताकि वह इन पहलु को जानकार इस पैटर्न के प्रति पहले से सतर्क हो जाए हैं और सही निर्णय ले सकें तो चलिए उन सभी महत्वपूर्ण फायदे एवं नुकसान को जान लेते हैं .

लाभ – advantage

1 – एंट्री and एग्जिट

यह double bottom chart pattern निवेशक के लिए स्पस्ट प्रवेश एवं निकास बिंदु प्रदान करता हैं इसलिए जो निवेशक लम्बे निवेश की तलाश में है वह इस पैटर्न को यूज कर सकते हैं

२ – पहचान आसान

दुसरे पैटर्न के मुकाबले double bottom chart pattern को खोजना बहुत आसान हैं सबसे पहले हमे केवल उन स्टॉक को अलग करने की जरुरत है जो लम्बे समय से downtrend में चल रहे है और अब उनमे इस तरह के double bottom chart pattern बनने तक एनालिसिस करना होता हैं .

३ – पुष्टि स्पष्टता

नेक लाइन के उपर ब्रेक आउट इया बात की पुष्टि करता हैं की अब downtrend समाप्त हो चूका हैं और एक नया अपट्रेंड सुरु हो सकता हैं .

हानि – disadvantage

1 – फाल्स सिग्नल

technical chart पर बनने वाले सभी double bottom chart pattern in hindi कामयाब नहीं होते हैं कुछ झूटे संकेत भी हो सकते हैं इसलिए निवेशक को इससे सावधान रहना जरुरी हैं और सही व्यपारिक निर्णय लेने के लिए इसके साथ अन्य टेक्निकल टूल को उपयोग करना चाहिए .

२ – सिमित लाभ

यह पैटर्न गारंटी नहीं देता हैं की कीमत उपर बढ़ेगी जबकि निवेशक इसका इस्तेमाल सबसे अधिक अपट्रेंड के लिए करते हैं इसलिए निवेशक जोखिम प्रबन्धन के लिए स्टॉप लोस यूज करने के बारे में सोचना जरुरी हैं .

३ – छूटे हुए अवसर

ऐसे निवेशक जो सिर्फ double bottom chart pattern के उपर ही निर्भर है वह अन्य लाभप्रद पैटर्न के अवसर को खो सकते हैं जो पैटर्न के अनुरूप नहीं होते हैं .

शेयर मार्किट बुक पढ़े

FAQS-double bottom chart pattern in hindi


क्या डबल बॉटम चार्ट अच्छा है?

हाँ अच्छा है क्योंकि इन्हें चार्ट पर खोजना आसान होता हैं और साथ ही सभी टाइम पीरियड के लिए अनुकूल होता हैं .


डबल बॉटम पैटर्न के बाद क्या होता है?

डबल बॉटम पैटर्न के बाद price उपर की तरफ तेजी से मूव करता हैं ऐसे में उसके volume को चेक करने के बाद जैसे ही नेक लाइन टूटे , इसमें एंट्री इ जा सकती हैं .


डबल बॉटम कितना मजबूत होता है?

डबल बॉटम कि मजबूती की पहचान उसके volume से की जाती हैं यदि volume बहुत अधिक है तो वह तेजी से ट्रेंड को बदल कर price को उपर ले जा सकता हैं .

निष्कर्ष -double bottom chart pattern in hindi

आशा करता हु आपको मेरा यह लेख जो की डबल बॉटम कैसे काम करता हैं ? के बारे में हैं जिसमे मैंने विस्तार के सभी बिंदु के उपर बताने का प्रयाश किया हैं यदि आपके इस पैटर्न से जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद

Leave a comment