dragonfly doji in hindi / best 2 strategy जाने

dragonfly doji in hindi

ड्रैगन फ्लाई doji एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका उपयोग टेक्निकल एनालिसिस में संभावित ट्रेंड रेवेर्सल की पहचान करने के लिए किया जाता हैं . यह चार्ट पर तब बनता हैं जब किसी stocks की ओपन , हाई , एवं close price की वैल्यू एक सामान होती हैं .

इस कैंडल के अंदर एक लम्बी विक निचे की तरफ होती हैं लेकिन उपर की तरफ कोई भी विक मौजूद नहीं होते हैं इसलिए इसे देखने में कुछ dragonfly जैसा प्रतीत होता हैं तो इसका नाम भी dragonfly doji in hindi हैं .

dragonfly doji मुख्य रूप से तेजी के संकेत के रूप में जाना जाता हैं जो एक downtrend के अंत में बनता हैं यह पैटर्न सुझाव देता है की अब खरीददार ने बिकवाली के दबाव को सहन करने के बाद बाजार में नियंत्रण हासिल कर लिया हैं जैसा की इसमें निचे बनाने वाले लम्बी विक से पता चला जाता हैं

इस प्रकार dragonfly doji बनते ही निवेशक ट्रेंड के रेवेर्सल को पुष्टि करने के लिए करते है और उसमे हिस्सा बनने के लिए किसी अन्य टेक्निकल एनालिसिस के मदद से एंट्री एवं एग्जिट के लिए अवसर खोजते हैं ताकि वह मुनाफा अर्जित कर सके .

ड्रैगन फ्लाई दोजी दुसरे कैंडल से भिन्न क्यों हैं ?

dragonfly-doji-in-hindi-1
dragonfly doji in hindi

dragonfly doji अन्य कैंडलस्टिक पैटर्न से अपनी सरंचना एवं व्यख्या के मामले में अलग हैं जबकि टेक्निकल चार्ट पर और भी कई सारे कैंडल हैं जो रेवेर्सल के संकेत देते हैं परन्तु उनके मुकाबले dragonfly doji की अनूठी विशेषता इसे अलग करती हैं .

अन्य बुलिश रेवेर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न की तुलना में , जैसे की बुलिश एन्गुल्फिंग और हैमर कैंडल पैटर्न की तरह dragonfly doji के उपर कोई विक नहीं होते हैं , जो यह बताता है की trading सेसन के दौरान बिक्री का कोई दबाव नहीं था वही दूसरी तरफ निचे लम्बी विक से पता चलता है की खरीददार ने बिक्री दबाव को झेलने के बाद अंत में पूरी तरह से नियंत्रण अपने तरफ कर लिया हैं .

इसके अलावा dragonfly doji के अंदर उपरी विक नहीं होने कारण इसे शूटिंग स्टार जैसे bearish पैटर्न से अलग करती हैं जिसमे dragonfly doji की तरह सारे स्ट्रक्चर होते है परन्तु उपर की तरफ केवल विक होने और न होने का अन्तेर होता हैं .

evening star candlestick pattern in hindi 

dragonfly doji types in hindi

टेक्निकल एनालिसिस चार्ट पर dragonfly doji मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं – पहला , लम्बी विक वाला dragonfly doji और दूसरा ग्रेव स्टोन dragonfly doji .

1 – long tail dragonfly doji

इस तरह के dragonfly doji में उपर की त्र कोई विक नहीं होते हैं या , बहुत छोटे विक मिल सकते हैं और निचे की तरफ एक लम्बी विक होना जरुरी हैं और सरीर न के बराबर होता हैं . यह तब बनता है जब ओपन price , हाई price का स्तर एक सामान होता हैं .

जो यह बताता है की trading सत्र सुरु होने के दौरान किसी स्टॉक का कारोबार काफी कम होता हैं परन्तु जैसे ही कैंडल के क्लोस होने का समय आता हैं तो उस समय खरीददार price को सुरुवाती स्तर तक वापस धकेल देते हैं . इस प्रकार या पैटर्न बाजार में तेजी से उलटफेर की प्रबल संभावना का सुझाव देता हैं .

२ – gravestone dragonfly doji

ग्रेव स्टोन ड्रैगन फ्लाई doji की विशेषता यह है की इसके उपर एक लम्बी विक बनती हैं , निचे कोई विक नहीं होता हैं और बॉडी भी नहीं होती हैं . यह तब बनता है जब ओपन price , हाई price , एवं close price का स्तर एक सामान होता हैं . यह पैटर्न बताता है की सुरुवात में खरीददार नियंत्रण में थे लेकिन सत्र के अंत में विक्रेता ने price को निचे धकेल दिया जो bearish ट्रेंड रेवेर्सल का संकेत देता हैं .

inverted hammer candlestick pattern in hindi 

dragonfly doji trading strategy in hindi

ड्रैगन फ्लाई डोजी के साथ trading के दौरान रेवेर्सल के संकेत की पहचान करना एवं बाजार के संदर्भ और अन्य तकनीक संकेत के मिश्रण करके सूचित व्यापारी निर्णय लेना शामिल हैं .

strategy 1

dragonfly doji trading strategy
dragonfly doji in hindi

जब dragonfly doji किसी स्टोक के चार्ट में downtrend में दिखाई पड़ता हैं तो यह संकेत देता हैं की खरीददार price को उपर बढ़ाने के लिए एक जुट हो रहे हैं ऐसे में निवेशक अपट्रेंड की तरफ ट्रेड लेने के लिए विचार कर सकते हैं और अपने स्टॉप लोस को कैंडल के निचे वाले price पर रख सकते हैं . इसके साथ अन्य टेक्निकल टूल जैसे – सपोर्ट , रेजिस्टेंस , ट्रेंड लाइन के अधर पर लाभ का लक्ष्य रख सकते हैं .

strategy २

 gravestone dragonfly doji  strategy
dragonfly doji in hindi

इसी तरह जब एक gravestone dragonfly अपट्रेंड के दौरान दिखाई देता है तो यह बताता है की खरीददार नियंत्रण खो रहे है और विक्रेता अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं जो संभावित तेजी में रेवेर्सल आने के संकेत को दर्शाता है . निवेशक एक छोटी स्थिति में एंट्री करने के लिए उस कैंडल के हाई के उपर अपना स्टॉप लोस सेट कर सकते हैं और अन्य विश्लेषण कारक जैसे – सपोर्ट , रेजिस्टेंस , ट्रेंड लाइन आदि के मदद से लाभ का लक्ष्य सेट कर सकते हैं .

हालाँकि निवेशक को इस तरह के कैंडल पैटर्न के साथ ट्रेड करते समय सावधानी बरतनी चाहिए इसलिए जाएदा से जाएदा ट्रेड सफल बनाने के लिए इसके साथ किसी अन्य टेक्निकल टूल को समायोजन करने के बाद ही नवेश के अवसर को खोजने की जरुरत हैं .

share market candlestick chart patterns study and analysis pdf download in hindi

advantage and disadvantage of dragonfly doji in hindi

सभी कैंडल पैटर्न की तरह इसके भी कुछ फायेदा और नुकसान हैं जिसके बारे में निवेशक को पता होना जरुरी हैं ताकि वह इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर सके इसलिए निचे कुछ dragonfly doji in hindi के लाभ एवं हानि के बारे में कुछ टॉपिक सुझाये गए है जो इस प्रकार हैं –

लाभ – advantage

1 – रिवर्सल का संकेत

एक लम्बी विक्री अवधि के बाद दिखाई देने वाली dragonfly doji pattern उस समय चल रहे downtrend में रेवेर्सल होने का संकेत प्रदान करती हैं जिसकी पहचान कर निवेशक long साइड के लिए उस ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं और मुनाफा अर्जित कर सकते हैं .

२ – स्पष्ट प्रवेश और निकास बिंदु प्रदान करता है

dragonfly doji pattern एक स्पस्ट एंट्री पॉइंट and एग्जिट पॉइंट प्रदान करता हैं जिसके मदद से निवेशक आसानी से अपने एंट्री एवं एग्जिट price को चिन्हित कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें किसी अन्य टूल की भी मदद नहीं लेनी पड़ती हैं .

३ – सपोर्ट की पुष्टि

सपोर्ट लेवल के पास दिखाई देने वाला dragonfly doji उस सपोर्ट लेवल की मजबूती को दर्शाता हैं जिससे यह पता चला जाता हैं की अब price वहां से निचे नहीं जा सकती एवं एक नए अपट्रेंड की सुरुवात की संभवना सबसे अधिक है जिसका फायेदा निवेशक आसानी से उठा सकते हैं .

हानि – disadvantage

1- फाल्स सिग्नल

सभी कैंडलस्टिक की तरह निवेशक को कभी कभार फ़साने के लिए dragonfly doji झूटे संकेत प्रदान कर सकता हैं जिससे निवेशक झांसे में आकर नुक्सान कर सकते हैं इसलिए इन्हें filter करने के लिए अन्य टेक्निकल टूल की सहयता ले .

२ – सभी निवेशक के लिए अनुकूल नहीं हैं

dragonfly doji pattern सभी तरह के निवेशक के लिए अनुकूल नहीं होता है विशेस रूप से उन निवेशक के लिए अनुकूल नहीं है जो long पोजीशन बनाने के लिए dragonfly doji जैसे संकेत का सहारा लेते हैं इसलिए इनमे निवेश से पहले back testing जरुर कर ले .

कैंडलस्टिक किताब पढ़े

faqs

dragonfly doji का उपयोग करने के लिए सबसे बेस्ट टाइम पीरियड क्या हैं

यह सभी तरह के टाइम पीरियड में प्रभावी तरीके से काम करता हैं बस जरुरत है इसके साथ किसी अन्य टेक्निकल टूल को जोड़ कर निवेश के अवसर को खोजना ताकि एक्यूरेसी को बेहतर किया जा सके .

क्या ड्रैगनफ्लाई डोजी को मंदी के बाजारों में इस्तेमाल किया जा सकता है

हाँ इसे मंदी के बाजार में इस्तेमाल किया जा सकता है परन्तु सिर्फ ट्रेड से एग्जिट करने के लिए यानी जब यह पैटर्न कोई सपोर्ट पर बनता हैं है तो बुत अधिक संभवना रहती है की ट्रेंड वहाँ से उपर की तरफ निकल जाए इसलिए जो निवेशक शोर्ट करके बैठे है वह अपना पोजीशन खत्म क्र सकते हैं

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की dragonfly doji pattern in hindi के विषय में हैं आपको जरुर पसंद आया होगा यादो आपके कोई सवाल जो इस टॉपिक से जुड़े है उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment