evening star candlestick pattern in hindi / Best strategy जाने

evening star candlestick pattern in hindi

आज stockpathsala के इस इस लेख में सबसे चर्चित पैटर्न के बारे में जानेंगे .इवनिंग स्टार पैटर्न एक प्रकार का bearish रेवेर्सल पैटर्न होता हैं जो अपट्रेंड के दौरान टेक्निकल कैंडलस्टिक चार्ट पर तिन कैंडल के समायोजन के मदद से बनता हैं .

evening star candlestick pattern in hindi की पहले कैंडल बुलिस कैंडल होती हैं उसके बाद दूसरी कैंडल छोटी होती हैं जो बुलिश या bearish हो सकती हैं और आखिरी में तीसरी bearish candle होती हैं .

इस प्रकार इन तिन कैंडल के समायोजन से pattern trend direction में एक संभावित बदलाव के संकेत मिल सकते हैं और यह दर्शाता है की मार्किट में तेजी की गति कभी भी समाप्त हो सकती हैं .

इस प्रकार evening star candlestick pattern in hindi को रेवेर्सल के लिए सबसे विश्वसनीय संकेतक माना जाता है और यह सबसे स्टिक सिग्नल तब देता है जब कोई लम्बा ट्रेंड के दौरान evening star candlestick pattern बन जाता हैं .

evening star candlestick pattern की पहचान कैसे करे ?

evening-star-candlestick-pattern-in-hindi-2
evening star candlestick pattern in hindi

किसी स्टॉक में निवेशक को इस evening star candlestick pattern को खोजने के लिए जिन निम्लिखित विशेषता की जरुरत पड़ती हैं वह निचे सुझाए गए हैं .

1 – अपट्रेंड के दौरान उसके निरंतरता को दर्शाने के लिए एक बुलिश कैंडल बनती हैं .

२ – दूसरी कैंडल एक छोटी होती हैं जो बुलिश या फिर bearish भी हो सकती हैं और इसके साथ इसकी बॉडी छोटी होती हैं साथ ही अनिर्णय बाजार के संकेत को दिखाती हैं .

३ – अंत की आखिरी कैंडल bearish कैंडल होती हैं जो मोमेंट के बदलाव एवं संभावित ट्रेंड के रेवेर्सल होने का संकेत देती हैं .

पुष्टि करने के लिए निवेशक को वास्तव में जिन मुख्य बिंदु का ख्याल रह्कने की जरुरत है वह इस प्रकार हैं .

1 – पहली और तीसरी कैंडल का वास्तविक बॉडी लम्बी होनी चाहिए जो कीमत के महत्वपूर्ण उतार एवं चढ़ाव के संकेत प्रदान करती हैं .

२- दूसरी कैंडल का सरीर छोटा होना चाहिए एवं पहली कैंडल के उपर बंद होना चाहिए

३ – यह पैटर्न लम्बे आवधिक के बाद बनाना चाहिए जिससे ट्रेंड रेवेर्सल की संभावना बढ़ जाती हैं

inverted hammer candlestick pattern in hindi 

evening star candlestick pattern trading strategy in hindi

evening-star-candlestick-pattern-in-hindi-1
evening star candlestick pattern in hindi

निवेशक अपनी व्यपारिक निर्णय एवं रणनीति बनाने के लिए evening star candlestick pattern को जरुर यूज करना चाहिए क्योंकि इस पैटर्न को मंदी के ट्रेंड के सुरु होने का सबसे सटीक संकेत माना जाता हैं इसलिए निवेशक इसका उपयोग छोटे स्टॉप लोस के साथ बड़ा मुनाफा कमाने के लिए कर सकते हैं .

1 – मंदी के लिए रणनीति

जब evening star candlestick pattern लम्बे समय तक चलने के बाद बनता हैं तो निवेशक इसकी पहचान कर शोर्ट पोजीशन बनाने के लिए एक संकेत के रूप में उपयोग कर सकते हैं . इससे ट्रेड लेने के लिए निवेशक ध्यान र्कहें की तीसरी कैंडल के हाई के उपर अपना स्टॉप लोस सेट करना होगा . तीसरी कैंडल के लो टूटते ही अपना ट्रेड खरीद सकते है और निकाशी के लिए नजदीकी रेजिस्टेंस बढ़िया विकल्प है यह फिर किसी दुसरे टूल को यूज कर सकते हैं .

२ – Neutral Strategy

जब न्यूट्रल अवधि के दौरान इस पैटर्न का निर्माण होता है तब निवेशक इस पैटर्न के द्वारा कोई ट्रेड लेने से बचना चाहिए और साथ ही उन्हें उस ट्रेड में तब तक एंट्री नहीं बनानी चाहिए जब तक उसमे कोई अप ट्रेंड के संकेत नहीं मिल जाते हैं .

३ – तेजी की रणनीति

हर समय यह सटीक डाउन ट्रेंड के लिए संकेत नहीं देता हैं बल्कि तेजी मार्किट के दौरान बनते वक्त हो सकता हैं एक अस्थाई पुलबैक हों . ऐसे मामले में संकेत को पुख्ता करने के लिए निवेशक को फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर या सपोर्ट – रेजिस्टेंस को यूज करना चाहिए साथ ही इसके मदद से निवेशक अपट्रेंड के लिए कोई ट्रेड ले सकते हैं.

tweezer top candlestick pattern in hindi 

advantage and disadvantage of evening star candlestick pattern

इस कैंडलस्टिक के कुछ फायदे एवं नुकसान हैं जिसे निवेशक को पता होना चाहिए ताकि समय रहते वह अपने निवेश के प्रति सही फैसला ले सकें .

evening star candlestick pattern ke fayde

1 – विश्वसनीय संकेत

evening star candlestick pattern एक तरह से bearish रेवेर्सल पैटर्न की श्रेणी में आता हैं जिसके मदद से निवेशक संभावित ट्रेंड रेवेर्सल को पुख्ता करने के लिए संकेत मिल जाते हैं .

२ – पहचान आसान

निवेशक को इस evening star candlestick pattern को टेक्निकल चार्ट में पहचान करने के लिए सिर्फ उन अपट्रेंड स्टॉक को चुनने की जरुरत है और उसमे इस evening star candlestick pattern के बनाने तक इन्तेजार करना होता हैं जिसकी पुष्टि होने के बाद निवेशक किसी अन्य टूल के मदद से इसमे एंट्री बना सकते हैं .

३ – पुष्टिकरण

इस evening star candlestick pattern की पुष्टि के लिए इसकी मध्य की कैंडल महत्वपूर्ण होती हैं जिसके वजह से फाल्स सिग्नल को पकड़ने में मदद मिलती हैं .

hammer candlestick chart pattern in hindi

evening star candlestick pattern ke nukasan

1 – फाल्स सिग्नल

ट्रेंड के दौरान इस पैटर्न का निर्माण किसी भी समय हो सकता हैं इसलिए निवेशक फाल्स सिग्नल से बचने के लिए अन्य टेक्निकल इंडिकेटर या टूल्स के साथ जोड़कर यूज करना चाहिए .

२ – बाजार की स्थिति

evening star candlestick pattern in hindi सभी बाजार के विकल में अच्छी तरह से काम नहीं कर सकते हैं इसलिए इस पैटर्न से कोई ट्रेड लेते समय निवेशक को सतर्क रहना जरुरी हैं .

३ – व्यक्तिपरक व्याख्या

इस तरह से पैटर्न के निर्माण होने के बाद अलग – अलग निवेशक के निर्णय एवं एनालिसिस भिन्न हो सकते हैं सभी निवेशक एक मत के लिए राजी नहीं होते हैं जिसके वजह से रिस्क थोड़े बढ़ कसते हैं .

कैंडलस्टिक पैटर्न किताब पढ़े

Faqs -evening star candlestick pattern in hindi


इवनिंग स्टार पैटर्न क्या है?

यह एक bearish पैटर्न है जो किसी स्टॉक में लम्बे अपट्रेंड के अंत में बनता हैं


इवनिंग स्टार का पहला कैंडलस्टिक क्या होना चाहिए?

इसका पहला कैंडल बुलिश होता हैं और दूसरा कैंडल छोटा बुलिश या bearish कैंडल होता है जिसका क्लोजिंग पीला क्नादले के उपर होना जरुरी हैं और तीसरा कैंडल bearish होता है जो पहले कैंडल जितने साइज़ को होता हैं


आप इवनिंग स्टार पैटर्न का व्यापार कैसे करते हैं?

यह एक bearish पैटर्न है इसलिए इसमें शोर्ट पोजीशन बनाना चाहिए जिसके लिए दुसरे कैंडल के हाई स्टॉप लोस , तीसरे कैंडल के लो टूटते ही एंट्री एवं पिछला swing एग्जिट रखा जा सकता हैं

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख evening star pattern in hindi पसंद आया होगा जिसमे मैंने विस्तारपुर्वक इस evening star candlestick pattern in hindi के बारे में बताया है इससे जुड़े किसी सवाल या सुझाव के लिए हमने कमेन्ट करे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का र्याश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment