head and shoulders pattern in hindi / best 3 strategy

head and shoulders pattern in hindi

आज के stockpathsala में जिस पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं उसका नाम -head and shoulders pattern in hindi हैं और टेक्निकल चार्ट में यह पैटर्न सबसे अधिक उपयोग भी किया जाता हैं . हेड एंड शोल्डर पैटर्न के बारे में जो आज हम जानने वाले हैं वह हैं – types , strategy , लाभ एवं हानि , पहचान कैसे करे ? आदि .

what is head and shoulders pattern in hindi – हेड एंड शोल्डर पैटर्न क्या है ?

हेड एंड शोल्डर पैटर्न एक तकनीक एनालिसिस चार्ट पैटर्न हैं , जो चार्ट के उपर तब बनता है जब किसी स्टॉक की कीमत एक अपट्रेंड की तरफ बढ़ते हुए चोटी जैसा निर्माण करती हैं , फिर उसके बाद गिरावट आती हैं और फिर गिरावट से पहले सामान लेवल पर फिर से बढ़ जाती हैं . इस head and shoulders pattern में कुल तिन चोटी जैसे पैटर्न का निर्माण होता हैं .

जिसके बिच में सबसे ऊचा और अन्य दो चोटियाँ कम उचाई के लगभग बराबर हो सकते हैं जो बिच वाले चोटी के दायें एवं बाए तरफ बनते हैं . यह पैटर्न की पुष्टि तब की जाती हैं जब नेक लाइन के निचे price चला जाता हैं और यह नेक लाइन शोल्डर को बनाने वाली दो पैटर्न क निचले हिस्से का को जोड़ने वाली एक क्षैतिज रेखा होती है . head and shoulders pattern को एक तरह से bearish रेवेर्सल पैटर्न माना जाता हैं , जो यह संकेत देता है की ट्रेंड अब बुलिश से bearish होने की तरफ बढ़ चूका हैं .

पैटर्न के तीन प्रमुख घटक

head and shoulders pattern in hindi / best 3 strategy
head and shoulders pattern in hindi

head and shoulders pattern के तिन पर्मुख घटक होते हैं और इन्ही तिन घटक के बनाने के बाद निवेशक ट्रेड में एंट्री करने के बारे में सोचते हैं . इसलिए इसके तीन प्रमुख घटक बायां कंधा, सिर और दायां कंधा हैं. बायाँ शोल्डर तब बनता है जब price एक छोटे चोटी तक पहुचती हैं . फिर price थोडा निचे गिरता हैं और उसके बाद जब परिक उपर उठता है तब हेड का निर्माण होता हैं जो बाएं शोल्डर से काफी ऊँचा होता हैं .

फिर इसके बाद price में गिरावट आती हैं और इसके बाद जब price उपर उठता है तब दायाँ शोल्डर का निर्माण करता हैं . इस दायें शोल्डर की उचाई लगभग बाएं शोल्डर के बराबर ही होती हैं . अब price नेक लाइन एवं head and shoulders pattern को पूरा करने के लिए फिर से गिरती हैं तब जाकर head and shoulders pattern का निर्माण होता हैं .

cup and handle pattern in hindi

types of head and shoulders pattern in hindi

कई प्रकार के head and shoulders pattern होते है जिन्हें निवेशक को पता होना जरुरी हैं ताकि वह इन्हें जानकार trading करते समय सही निर्णय ले सकें इसलिए वे सभी head and shoulders pattern के बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .

1 – रेगुलर हेड एंड शोल्डर पैटर्न

यह हेड एंड शोल्डर पैटर्न सबसे आम प्रकार हैं जिसमे मुख्य रूप से तिन चोटियाँ बनती हैं जिसका मध्य भाग सबसे ऊचा होता हैं . यह पैटर्न बुलिश से bearish होने का संकेत प्रदान करता हैं .

२ – उलटा सिर और कंधे का पैटर्न

यह पैटर्न , रेगुलर हेड एंड शोल्डर पैटर्न के ठीक उल्टा होता हैं . जिसमे मध्य भाग यानी हेड का अकार निचे की तरफ सबसे अधिक झुका होता हैं और यह पैटर्न bearish से बुलिश की तरफ ट्रेंड रेवेर्सल का संकेत प्रदान करता हैं .

३ – कंपाउंड हेड एंड शोल्डर पैटर्न

इस तरह का head and shoulders pattern का निर्माण तब होता है जब दो या दो से अधिक head and shoulders pattern लगातार चार्ट पर दिखाई देते हैं . ट्रेंड की दिशा के आधार पर पैटर्न तेजी एवं मंदी दोनों तरफ का संकेत देता हैं .

4 – कॉम्प्लेक्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न

इस प्रकार का head and shoulders pattern का निर्माण तब होता हैं जब तिन से अधिक संख्या में चोटियाँ का निर्माण होता हैं और यह नियमित head and shoulders pattern की तुलना में पहचान करना बेहद कठिन होता हैं . इसलिए यह पैटर्न मौजूदा चार्ट पर चल रहे मौजूदा ट्रेंड की निरंतरता का संकेत देते है .

double bottom chart pattern in hindi 

head and shoulders pattern trading strategy in hindi

head and shoulders pattern द्वारा कई सारी रणनीति उपयोग की जाती हैं जिसमे निवेशक इस पैटर्न द्वारा निवेश करके अच्छा मुनाफा अर्जित करते हैं उन्ही में कुछ महत्वपूर्ण head and shoulders pattern रणनीति निचे सुझाए गए हैं .

1- शोर्ट सेलिंग

head and shoulders pattern trading strategy in hindi
head and shoulders pattern in hindi

जब टेक्निकल चार्ट पर नियमित head and shoulders pattern की पहचान की जाती हैं तब price यदि नेक लाइन के निचे गिरने पर निवेशक उस स्टॉक को शोर्ट sell करने के लिए चुन सकते हैं . यह रणनीति बताता है की बाजार तेजी से मंदी की तरफ उलट जाएगी और कीमत में में गिरावट जरी रहेगी .

निवेशक नेक लाइन एवं हेड के बिच के अंतर जितना अपना प्रॉफिट रख सकते हैं औए आखिरी सोल्डर के उपर अपना स्टॉप लोस सेट कर सकते हैं और जैसे ही नेक लाइन के निचे कोई कैंडल क्लोजिंग दे तब उस ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं .

२ – अपट्रेंड के लिए

head and shoulders pattern trading strategy in hindi 2
head and shoulders pattern in hindi

जब टेक्निकल चार्ट पर उलटे head and shoulders pattern की पहचान की जाती हैं तो नेक लाइन के उपर price बढने पर निवेशक किसी स्टॉक को खरीदने के लिए चुन सकते हैं . यह रणनीति बताता है की ट्रेंड मंदी से तेजी की तरफ बदलने वाली हैं और कीमत में इजाफा हो सकता हैं .

निवेशक नेक लाइन के उपर कोई कैंडल के क्लोस होने का इन्तेजार करे फिर उसमे एंट्री बना सकते हैं , स्टॉप लोस आखिरी सोल्डर के निचे रख सकते है और हेड एवं नेक लाइन के बिच के अंतर वाले price जितना टारगेट सेट कर सकते हैं .

evening star candlestick pattern in hindi 

३ – volume की जाँच

head and shoulders pattern की पुष्टि करने के लिए निवेशक को volume का विश्लेषण जरुर करना चाहिए इसलिए जब price नेक लाइन को तोडती है तब volume में बढ़ोतरी की जाँच कर सकते हैं जो ट्रेंड के सफल होने का पुख्ता संकेत दे सकता हैं .

advantage and disadvantage of head and shoulders pattern

टेक्निकल एनालिसिस में head and shoulders pattern in hindi का उपयोग करने के कई सरे फायदे एवं नुकसान हैं इसलिए उन्ही में से कुछ महत्वपूर्ण लाभ एँ हानि के बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं जिसके बारे में निवेशक को जरुर पता होना चाहिए .

लाभ – advantage

1 – सफलता की उच्च संभावना

सबसे बढ़िया प्रॉफिट बनाने के लिए head and shoulders pattern एक अत्यधिक विस्व्श्नीय पैटर्न होता हैं जिसमे कम समय में निवेशक बढ़िया मुनाफा कम सकते हैं .

२ – पहचान आसान

हालाँकि सुरुवात में इस पैटर्न को खोजना कठिन हो सकता हैं लेकिन जब निवेशक इसका अभ्याश करना सुरु कर देते हैं तब उसके बाद टेक्निकल चार्ट पर head and shoulders pattern को खोजना आसान हो जाता हैं .

३ – स्पष्ट प्रवेश और निकास बिंदु

head and shoulders pattern मुख्य रूप से स्पस्ट एंट्री एवं एग्जिट के संकेत प्रदान करने सक्षम हैं . जिससे निवेशक को अपने ट्रेड को प्रबन्धन करने में आसानी हो जाती हैं .

4 – एक लक्ष्य मूल्य प्रदान करता है

यह पैटर्न मूल्य में आने वाली गिरावट या फिर बढ़ोतरी का बेहतर अनुमान पर्दान कर सकता हैं जिससे निवेशक को किसी ट्रेड में पहले सेट की गयी लक्ष्य मूल्य निर्धारित करने की अनुमति मिलती हैं .

हानि – disadvantage

1 – फाल्स सिग्नल

किसी भी अन्य तकनीक चार्ट पैटर्न की तरह head and shoulders pattern में भी गलत सिग्नल मिलते हैं जिससे निवेशक को नुक्सान होता हैं इसलिए इनसे बचने के लिए निवेशक को दुसरे अन्य टेक्निकल टूल या फिर इंडिकेटर को यूज करना चाहिए .

२ – जटिल पैटर्न

अन्य टेक्निकल चार्ट पैटर्न की तरह इन्हें चार्ट पर खोजना एवं उनकी पुष्टि करना थोडा कठिन काम हो सकता हैं और इन्हें खोजने में जरा सा भी भूल निवेशक को नुकसान करा सकता हैं .

३ – सीमित उपयोग

यह पैटर्न पर चार्ट पर बहुत कम बार दिखाई दे सकते हैं क्योंकि यह बनाने में बहुत अधिक समय लेते हैं साथ ही यह साइड वेज मार्किट में बनने के दौरान उतना उपयोगी नहीं होते हैं .

share market book पढ़े

faqs -head and shoulders pattern in hindi

हेड एंड शोल्डर पैटर्न का मतलब क्या होता है?

यह मुख्य रूप से तिन तरह के चोटी होते हैं जिसमे बिच का भाग बड़ा होता है और दाए एवं बाएं तरफ छोटे चोटी होते हैं जिन्हें देखकर head and shoulders pattern जैसा प्रतीत होता हैं .

सिर और कंधे के पैटर्न के बाद क्या होता है?

यह पैटर्न बनने के बाद निवेशक इसके नेक लाइन टूटने का इन्तेजार करते है ताकि वह उस ट्रेड में एंट्री बना सके एवं बड़ा मुनाफा कमा सकें .

निष्कर्ष -head and shoulders pattern in hindi

आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की head and shoulders pattern kya hai के विषय में हैं जरुर पसंद आया होगा जिसमे head and shoulders pattern से जुड़े सभी तरह के पहलु पर विस्तार से बताया गया है यदि आपके इस पैटर्न से जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद

Leave a comment