three outside up candlestick pattern in hindi / best 3 strategy जाने

three outside up candlestick pattern in hindi

STOCKPATHSALA के आज इस लेख में हम three outside up candlestick pattern in hindi के विषय में पुरे विस्तार से जानने वाले हैं जिसे आपको पूरा जरुर पढना चाहिए ताकि एक बेहतरीन जनकारी प्राप्त कर सके .

थ्री आउटसाइड अप पैटर्न मुख्य रूप से एक bullish candlestick पैटर्न हैं जो एक downtrend के दौरान बनता हैं और इसे रेवेर्सल पैटर्न के रूप में जाना जाता हैं . इस three outside up candlestick pattern में लगातार तिन कैंडल का समायोजन होता हैं जिनकी अलग – अलग विशेषता होती हैं और इस तीनो कैंडल की विशेषता को निचे दर्शाया गया हैं .

1 – पहली कैंडल

इस पैटर्न में बनाने वाली कैंडल एक bearish कैंडल हती है जो बाजार में चल रहे bearish ट्रेंड के निरंतरता को दिखाती हैं . यह कैंडल किसी भी तरह की हो सकती हैं जैसे – bearish engulfing कैंडल , या लम्बी लाल कैंडल आदि .

२ – दूसरी candle

दूसरी कैंडल एक bullish कैंडल होती है को पिछली bearish कैंडल के बंद होने की तुलना में उपरी price पर बंद होती हैं . यह कैंडल price के गति में बदलाव का संकेत देता हैं और संभावित खरीद दबाव का सुझाव देता हैं .

३ – तीसरी कैंडल

तीसरी कैंडल three outside up candlestick pattern में बनने वाली बुलिश होती हैं जो दुसरे कैंडल के हाई के उपर close होती हैं . यह कैंडल ट्रेंड change होने का संकेत देता है साथ में price उपर की तरफ मजबूत है इसके बारे में भी बताता हैं .

three outside up candlestick pattern की पहचान कैसे करे ?

three outside up candlestick pattern in hindi
three outside up candlestick pattern in hindi

टेक्निकल चार्ट पर इस three outside up candlestick pattern in hindi की पहचान करना थोडा कठिन है लेकिन जब इसे पहचान करने के लिए बहुत सारे अभ्याश किये जाए तो इस पैटर्न को खोजना आसान हो सकता हैं इसलिए निचे कुछ टिप्स के मदद से निवेशक इस three outside up candlestick pattern को चार्ट पर आसानी से खोज सकते हैं .

1- ट्रेंड से सुरुवात

चूँकि यह पैटर्न एक बुलिश रेवेर्सल पैटर्न है इसलिए इसे हमेशा उस तरह के ट्रेंड में खोजने का प्रयाश करे जो काफी समय से downtrend में चल रहे हो और उन सबकी एक स्टॉक लिस्ट भी तयार कर सकते हैं जिससे इस three outside up candlestick pattern को खोजना आसान हो जाता हैं .

२ – तिन कैंडल का समायोजन

यह three outside up candlestick pattern तिन कैंडल के संयोजन से बनता हैं इसलिए इसका सबसे पहला कैंडल bearish कैंडल होता हैं फिर उसके बाद दूसरा कैंडल बुलिश कैंडल होता हैं जो पहले कैंडल के close price के उपर बंद होता हैं और अंत में तीसरा कैंडल भी बुलिश कैंडल होता हैं जो दुसरे कैंडल के हाई price के उपर बंद होता हैं .

३ – volume देखें

जब यह पैटर्न बनता है तब यदि volume का एनालिसिस करेंगे तो पाएंगे की पहली कैंडल की volume कम हो और बाकि बचे दोनों बुलिश कैंडल के volume पहली कैंडल से अधिक हैं इससे पता चलता हैं की अब बाजार में खरीददार की संख्या बढ़ चुकी हैं और विक्रेता लगातार घटते जा रहे हैं जो यह दर्शाता हैं की इस समय ट्रेड में एंट्री लेने के बाद उसके कामयाब होने की संभावना अधिक से अधिक हैं ..

4 – अतिरिक्त पुष्टि संकेत

जरुरी नहीं है की जब यह पैटर्न बने तब निवेशक को हमेशा लाभ मिले क्योंकि कभी कभी ट्रेंड अपने निरंतरता को जारी भी रख सकता हैं जिससे निवेशक को नुक्सान हो सकता हैं .इसलिए इन फाल्स सिग्नल से बचने के लिए निवेशक को इस three outside up candlestick pattern के साथ अतिरिक्त इंडिकेटर या टूल को जरुर यूज कर सकते हैं . जैसे – ट्रेंड लाइन , मूविंग एवरेज , rsi आदि .

tweezer bottom candlestick pattern in hindi

three outside up candlestick pattern trading strategy in hindi

three outside up candlestick pattern trading strategy in hindi
three outside up candlestick pattern in hindi

three outside up candlestick pattern के द्वारा निवेश करते समय , निवेशक को संभावित लाभ को अधिकत्तम करने और अपने जोखिम को कम करने के लिए ढेर सरे रणनीति को यूज कर सकते हैं उन्ही में से कुछ महत्वपूर्ण रणनीति निचे विस्तार से बताई गयी हैं .

1 – एंट्री एवं स्टॉप लोस

जब टेक्निकल चार्ट पर इस तरह के three outside up candlestick pattern का पुष्टि हो जाता है तब इस स्थति में तीसरे कैंडल के close होने तक इन्तेजार करे और जैसे ही उसका हाई टूटे निवेशक अपना पोजीशन बना सकते हैं . इसके बाद संभावित नुकसान को सिमित करने के लिए स्टॉप लोस आर्डर को तीसरी कैंडल के लो price के निचे या फिर सपोर्ट लेवल के निचे रखा जा सकता हैं .

२ – लाभ

पैटर्न के अनुमानित चल के आधार पर यस फिर टेक्निकल चार्ट पर पिछला रेजिस्टेंस को चिन्हित करे और उस तक price पहुचते ही ट्रेड से एग्जिट किया जा सकता हैं .

three white soldiers candlestick pattern in hindi

३ – अन्य इंडिकेटर द्वारा पुष्टि

टेक्निकल चार्ट पर अन्य टेक्निक टूल्स का उपयोग करके three outside up candlestick pattern के विस्वसनीयता को बढया जा सकता हैं जिससे करीब – करीब सरे फाल्स सिग्नल छट जाते हैं इसलिए अतिरिक्त पुष्टि को प्राप्त करने के लिए मूविंग एवरेज , rsi , त्रेंद्लिने आदि का उपयोग किया जा सकता हैं .

4 – रुझान जांचे

three outside up candlestick pattern के द्वारा निवेश करने से पहले निवेशक को पहले बाजार का ट्रेंड का आंकलन करना चाहिए जिससे एक सफल ट्रेड की संभवना बढ़ने के लिए प्रचलित ट्रेंड की दिशा में होने वाले पैटर्न की अहमियत बढ़ जाती हैं .

५ – टाइम पीरियड

three outside up candlestick pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय खासकर एंट्री के समय छोए टाइम पीरियड को यूज किया जा सकता हैं और पैटर्न को बड़े टाइम पीरियड में खोजने से एक बेहतरीन trading सेटअप तैयार हो जाता हैं जिसके कामयाब होने की संभवना अधिक बढ़ जाती हैं .

6 – बेक testing

निवेशक को किसी भी पैटर्न को यूज करने से पहले उसका विभिन्न तरह के स्टॉक में अलग अलग टाइम पीरियड के साथ बेक टेस्ट जरुर करना चाहिए ताकि जब वह ट्रेड ले तब उनके अन्दर भय या ट्रेड गलत होने का अंदेशा बहुत कम रहे इसलिए three outside up candlestick pattern को पहले बेक टेस्ट करे .

bullish engulfing pattern kya hai ?

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख जो की what is three outside up candlestick pattern in hindi के विषय में था जरुर पसंद आया होगा . आप अपने सुझाव या फिर सवाल को कोमेंट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment