three white soldiers candlestick pattern in hindi / best strategy जाने

three white soldiers candlestick pattern in hindi

stockpathsala के इस नए लेख में आज हम three white soldiers candlestick pattern in hindi के विषय में विस्तार से जानने वाले हैं . थ्री व्हाइट सोल्जर्स कैंडलस्टिक पैटर्न मुख्य रूप से एक बुलिश रेवेर्सल पैटर्न है जो कैंडलस्टिक चार्ट पर बनाते हुए देखा जा सकता हैं .

यह three white soldiers candlestick pattern तिन लगातार लम्बे कैंडलस्टिक से मिलकर बना होता हैं जिनकी ओपन price और close price एक दुसरे से उपर होती हैं .यह three white soldiers candlestick महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले से चल रहे मंदी से तेजी की तरफ बाजार की चल में बदलाव का सुझाव देता हैं .

इसलिए निवेशक three white soldiers candlestick pattern in hindi का चार्ट पर निर्माण होते ही सिर्फ खरीदने के संकेत के रूप में देखते हैं . क्योंकि इस पैटर्न के बनाने के बाद साफ़ पता चल जाता हैं की खरीददार बाजार पर नियंत्रण पा चुके हैं जिससे आगे price में बढ़ोतरी जारी रह सकती हैं .

three white soldiers candlestick pattern अपेक्षाकृत दुलर्भ होता हैं लेकिन जब यह चार्ट पर बनता है तो निवेशक को मजबूत संकेत प्रदान करता हैं . हालाँकि निवेशक को कोई भी व्यपारिक निर्णय लेने से पहले अन्य तरह के तकनीक संकेत को इसके साथ जोड़कर ही कोई फैसला लेना चाहिए .

three white soldiers candlestick pattern की पहचान कैसे करे ?

three-white-soldiers-candlestick-pattern-in-hindi-1
three white soldiers candlestick pattern in hindi

three white soldiers candlestick pattern की मुख्य रूप से तिन तरह की विशेषता हैं जिसको जानकार निवेशक टेक्निकल चार्ट पर इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं और इन इन तीनो के बारे निचे बताया गया हैं .

1 – लगातार तीन लंबी-चौड़ी कैंडलस्टिक्स

इस पैटर्न में हर एक कैंडलस्टिक का सरीर लम्बा होता हैं जिनके ओपनिंग एवं क्लोजिंग price एक दुसरे से बढे हुए होते हैं . इसलिए निवेशक को यह संकेत जाता है की इसका वास्तविक सरीर लम्बा होने के कारण खरीददारी के दबाव बहुत जाएदा हैं .

२ – close price जांचना

three white soldiers candlestick pattern में सभी कैंडलस्टिक का close price एक दुसरे से अधिक होना चाहिए इससे पता चला जाता है की खरीददार गति प्राप्त कर रहे है और बाजार को नियंत्रण कर चुके हैं .

३ – पिछले कैंडलस्टिक के रियल बॉडी के भीतर ओपनिंग प्राइस

इस three white soldiers candlestick pattern in hindi में सभी तीनो कैंडल का ओपनिंग price पिछले कैंडलस्टिक के वास्तविक बॉडी के अंदर होना चाहिए . इससे पता चलता है की खरीददार price अधिक होने के बावजूद भी उस ट्रेड का हिस्सा बनने के लिए जाये उत्सुक हैं और अब ट्रेंड रिवर्स हो चूका हैं .

bullish kicker pattern in hindi 

types of three white soldiers candlestick pattern in hindi

three white soldiers candlestick pattern के विभिन्न रूप होते हैं जिसके वजह से निवेशक को व्यपार अर्ते समय सामना करना पड़ सकता हैं . यह विविधताये तेजी से विभिन्न लेवल का संकेत दे सकती हैं या फिर निवेशक को अतिरिक्त संकेत पर्दान करती हैं निचे कुछ three white soldiers candlestick pattern के प्रकार विस्तार से बताये गए हैं .

1 – “परफेक्ट” थ्री व्हाइट सोल्जर्स

यह क्लासिकल three white soldiers candlestick pattern है जहां हर एक का वास्तविक बॉडी एक दुसरे से लम्बा होता हैं और साथ ही पिछले क्लोजिंग price की तुलना में अधिक रहता हैं .

२ – अपर शैडो के साथ थ्री व्हाइट सोल्जर्स

इस तरह के three white soldiers candlestick pattern में कैंडल स्टिक के उपर के तरफ छोटे शैडो होते हैं , जो बाजार में कुछ बिकवाली के संकेत दे सकते हैं .

३ – अंतराल के साथ तीन व्हाइट सोल्जर्स

इस तरह के पैटर्न में तिन कैंडलस्टिक के बिच में अंतराल होता हैं जो यह बता है की खरीददारी का अबव बहुत अधिक है और price तेजी से उपर की तरफ निकल सकता हैं .

4 – लंबी ऊपरी छाया वाले तीन व्हाइट सोल्जर्स

उपर की तरफ कुछ रेजिस्टेंस लेवल होने के कारण इस तरह के तिन लम्बी विक वाले three white soldiers candlestick pattern का निर्माण होता हैं

double bottom chart pattern in hindi 

three white soldiers candlestick pattern trading strategy in hindi

three white soldiers candlestick pattern trading strategy in hindi
three white soldiers candlestick pattern in hindi

three white soldiers candlestick pattern निवेशक के लिए तेजी से किसी stocks में बदलाव की पहचान करने एवं व्यपारिक निर्णय लेने के लिए एक उपयोगी टूल हो सकता हैं . इस पैटर्न के साथ निवेश करने के लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण रणनीति सुझाए गए हैं .

1 – पुष्टि की पर्तीक्षा

निवेशक को कोई भी व्यपारिक निर्णय लेने से पहले अन्य तकनीक संकेत से सहायता लेने के साथ three white soldiers candlestick pattern के पूरी तरह से बन जाने तक इन्तेजार कारन चाहिए , उदाहरण के लिए रेजिस्टेंस लेवल के टूटना , या फिर लम्बे समय तक चला रहे downtrend के बाद इस three white soldiers candlestick pattern का बनाना आदि .

२ – स्टॉप लोस

निवेशक को चाहे जो भी पैटर्न से निवेश करने की सोच रहे उन सबमे अपना स्टॉप लोस लगाना जरुरी हो जाता हैं क्योंकि यदि बाजार उनके खिलाफ चला जाए तो वह एक सिमित लोस लेकर बहार निकल सकें ताकि बड़े लोस होने से बचा जाए .इसलिए इस three white soldiers candlestick pattern के द्वारा स्टॉप लोस को पैटर्न के सबसे निचले price पर थोड़े बफर देकर रखना चाहिए .

३ – अन्य संकेतकों को यूज करे

तेजी के ट्रेंड को पुष्टि करने और अपने व्यापारिक निर्णय को बेहतर बनाने के लिए निवेशक three white soldiers candlestick pattern को उपयोग करने के साथ – साथ अन्य टेक्निकल इंडिकेटर जैसे – मूविंग एवरेज , macd , rsi आदि को साथ में जोड़ने की जरुरत हैं .

advantage and disadvantage three white soldiers candlestick pattern in hindi

three white soldiers candlestick pattern के स्टॉक मार्किट में टेक्निकल चार्ट पर फायेदे एवं नुक्सान दोनों हैं इसलिए निवेशक को अपनी trading स्ट्रेटेजी में इस पैटर्न का उपयोग करने से पहले पता होना जरुरी हैं .

लाभ

1 – तेजी से रेवेर्सल

three white soldiers candlestick pattern एक मजबूत बुलिश सिग्नल होता हैं जो बाजार को मंदी को तेजी के साथ बदलने की क्षमता रखता हैं . जिसके वजह से निवेशक संभावित खरीददारी के लिए अवसर की पहचान करने के लिए एक उपयोगी कैंडलस्टिक पैटर्न बन चूका है .

२ – पहचान आसान

टेक्निकल चार्ट पर इस पैटर्न को पहचान करना बहुत आसान है क्योंकि निवेशक को सिर्फ downtrend में चल रहे बाजार में इसके खोज करने की जरूरत होती हैं और लगातार तिन बुलिश कैंडल को देखना होता हैं जो खोजने के प्रति आसान काम है .

३ – अन्य संकेत टूल के साथ उपयोग

यह three white soldiers candlestick pattern को किसी भी अन्य टेक्निकल टूल या इंडिकेटर के साथ आसानी से यूज किया जा सकता हैं इसलिए इस पैटर्न द्वारा ट्रेड लेने के लिए और एक्यूरेसी को बढ़ाने के लिए निवेशक को हमेशा अन्य संकेत को जरुर यूज करना चाहिए .

हानि

1 – फाल्स सिग्नल

यह three white soldiers candlestick pattern हमेशा उमीद के मुताबिक काम नहीं कर सकता हैं जिससे झूठे संकेत भी मिल सकते हैं और निवेशक को नुक्सान भी हो सकता हैं .

२ – जोखिम प्रबन्धन

संभावित नुकसान को कम करने के लिए निवेशक को उचित जोखिम प्रबन्धन रणनीति को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही अपने स्टॉप लोस को यूज किया जाना चाहिए .

stock market book पढ़े

निष्कर्ष -three white soldiers candlestick pattern in hindi

आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख जो की three white soldiers candlestick pattern kya hai के विषय में है पसंद जरुर आया होगा यदि आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment