tweezer bottom candlestick pattern in hindi / best strategy जाने

tweezer bottom candlestick pattern in hindi

stockpathsala के इस नए लेख में आज हम एक महत्वपूर्ण tweezer bottom candlestick pattern in hindi के विषय में विस्तार से जानने वाले हैं . इस tweezer bottom candlestick pattern के लेख में जानेंगे की , tweezer bottom candlestick pattern क्या हैं ? कैसे बनता हैं , trading स्ट्रेटेजी , मिस्टेक से कैसे बचे आदि .

what is tweezer bottom candlestick pattern in hindi – ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल चार्ट पर एक बुलिश रेवेर्सल पैटर्न के रूप में जाना जाता हैं जिसमे दो कैंडल का समायोजन होता हैं . यह दो कैंडलस्टिक की विशेषता यह है की इनके हाई price एवं लो price एक सामान होते हैं . यह tweezer bottom candlestick pattern downtrend से अपट्रेंड तक संभावित ट्रेंड रेवेर्सल का संकेत देता हैं .

tweezer bottom candlestick pattern में बनने वाली पहली कैंडल लम्बी निचली विक के साथ एक bearish कैंडल होती हैं जो trading सेसन के दौरान बिक्री के निरंतरता को दर्शाती हैं . उसके बाद दूसरी कैंडल एक छोटे वास्तविक शरीर के साथ एक बुलिश कैंडल होती हैं , जो टेक्निकल चार्ट पर यह दिखाती है की , बिक्री के दबाव में कमी एवं खरीददार की संख्या बढ़ने वाली हैं . यह दोनों कैंडल एक सामान top और बॉटम बनाते हैं .

यह tweezer bottom candlestick pattern बनाने के बाद निवेशक को यह सुझाव जाता हैं की खरीददार आगे बढ़ रहे हैं जिससे मौजूदा downtrend में संभावित उलटफेर हो सकता हैं . इसलिए निवेशक इस पैटर्न को सिर्फ खरीददारी करने के लिए यूज करते हैं .

tweezer bottom candlestick pattern की पहचान कैसे करे ?

tweezer bottom candlestick pattern in hindi / best strategy जाने
tweezer bottom candlestick pattern in hindi

जब टेक्निकल चार्ट पर tweezer bottom candlestick pattern की पहचान करने की बात आती हैं तब निवेशक को थोड़े सावधानी के साथ चरण दर चरण परक्रिया को यूज करना चाहिए इसलिए इसके पहचान करने के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव निचे बताये गए हैं .

1 – डाउन ट्रेंड तलाश

tweezer bottom candlestick pattern को खोजने से पहले निवेशक को उन टेक्निकल चार्ट को एक तरफ करना होगा जो downtrend में है और अब उनमे निरन्तर नजर बनाये रखने और tweezer bottom candlestick pattern के निर्माण होने तक इन्तेजार करने की जरुरत हैं .

२ – फर्स्ट कैंडलस्टिक

जब bearish मार्किट के दौरान पहली कैंडल जो लम्बी विक के साथ bearish कैंडल हैं जो यह बताता हैं की सेलर ने उस सेसन में हावी रहे और कीमत को निचे धकेल कर ले गए .

२ – दूसरी कैंडलस्टिक

अब दूसरी कैंडल जो की बुलिश एवं छोटी रियल बॉडी के साथ बनती हैं जिसका लो price एवं हाई price पिछले कैंडल के सामान होता हैं . इस प्रकार निवेशक tweezer bottom candlestick pattern को downtrend चार्ट पर आसानी से खोज सकते हैं .

three white soldiers candlestick pattern in hindi 

tweezer bottom candlestick pattern trading strategy in hindi

कई सारी रणनीतियां है जो tweezer bottom candlestick pattern के साथ उपयोग की जाती हैं लेकिन उनमे जो सबसे बेहतरीन रणनीति है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .

tweezer bottom candlestick pattern trading strategy in hindi
tweezer bottom candlestick pattern in hindi

1 – पुष्टिकरण

केवल tweezer bottom candlestick pattern द्वारा किसी में ट्रेड को नहीं लिया जा सकता है बल्कि इसकी पुख्ता पुष्टि के लिए निवेशक हमेशा अन्य तकनीक टूल या , इंडिकेटर को यूज करने की जरुरत हैं ताकि सभी फाल्स सिग्नल को कम किया जा सके .इसके लिए निवेशक रेजिस्टेंस एवं सपोर्ट को चिन्हित कर सकते हैं जहां यह tweezer bottom candlestick pattern बनने से उसके कामयाब होने की संभवना सबसे अधिक रहती हैं .

२ – एंट्री एवं स्टॉप लोस

जब tweezer bottom candlestick pattern की पुष्टि हो जाती हैं तो दूसरी बुलिश कैंडल के हाई टूटते ही थोड़े बफर price के साथ उस ट्रेड में एंट्री लिया जा सकता हैं और यदि रेवेर्सल बाद में वफल हो जाता हैं तो ऐसे में कीमत तेजी के साथ निचे भी गिर सकती हैं और अपने downtrend को जारी रख सकती हैं ऐसे में कोई बड़ा नुक्सान न हो निवेशक को पहले कैंडल के निचे लो price पर अपना स्टॉप लोस सेट करने की जरुरत हैं .

३ – लाभ लक्ष्य

ट्रेड में एंट्री बनाने के बाद निवेशक को प्रॉफिट कमाने एवं टारगेट सेट करने की जरुरत है जिसके लिए वह अन्य टेक्निकल टूल , इंडिकेटर , मूविंग एवरेज क्रोस ओवर , आदि को चिन्हित कर उस ट्रेड से बहार निकल सकते हैं नहीं तो पिछला रेजिस्टेंस लेवल को टारगेट के लिए यूज कर सकते हैं .

4 – समय सीमा संबधी बातें

tweezer bottom candlestick pattern की प्रभावशीलता अलग – अलग समय पीरियड में अलग – अलग हो सकती हैं . यह छोटे टाइम पीरियड जैसे intraday की तुलना में बड़े टाइम पीरियड जैसे एक दिन के चार्ट पर कम प्रभावी हो सकते हैं इसलिए जब निवेशक इस पैटर्न को छोटे टाइम पीरियड इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो ऐसे में वह किसी अन्य टेक्निकल टूल को पुष्टि के लिए जरुर यूज करना चाहिए .

bullish kicker pattern in hindi

tweezer bottom candlestick pattern को ट्रेडिंग करते समय सामान्य गलतियाँ

जब निवेशक tweezer bottom candlestick pattern in hindi द्वारा निवेश करने का फैसला लेते हैं तब उन्हें इस पैटर्न के द्वारा होने वाली सभी तरह की संभावित गलती का पता पहले से जरुर होना चाहिए जिनसे बचकर वह व्यपारिक परिणाम को पहले जाएदा सुधार कर सकते हैं .

1 – बाजार का पीछ करना

tweezer bottom candlestick pattern बनने के बाद एवं price बढ़ना सुरु हो जाने के बाद , ट्रेड में देर से प्रवेश करना एक आम गलती हैं . इसके अलावा प्रवेश करने से पहले धैर्य रखना और पुष्टि संकेत की पर्तीक्षा करना महत्पूर्ण कदम हैं .

२ – सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस

निवेशक को इस tweezer bottom candlestick pattern के दौरान सपोर्ट लेवल एवं रेजिस्टेंस लेवल पर विचार करने में विफल होना जोखिम से भरा हो सकता हैं . जहां कीमत पहुचने पर अपना ट्रेंड बदल सकती हैं इसलिए उन सभी स्तर को चिन्हित जरुर करे जो price के लिए बाधा बन सकते हैं .

३ – पुष्टिकरण

केवल tweezer bottom candlestick pattern द्वारा किसी ट्रेड में शामिल होना जोखिम भरा हो सकता हैं . रेवेर्सल ट्रेंड की संकेत को मजबूत करने के लिए निवेशक को इसके साथ अन्य तेचिंकल टूल जैसे – ट्रेंड लाइन , rsi , macd आदि को यूज करना चाहिए .

4 – बाजार की स्थिति की अनदेखी

यदि निवेशक बाजार की व्यापक स्थितियों एवं रुझान पर विचार करने में विफल हो जाते है तो trading सफलता में बाधा आ सकती हैं. tweezer bottom candlestick को समग्र बाजार के साथ सरेंखित होना चाहिए जैसे – प्रचलित ट्रेंड , सपोर्ट – रेजिस्टेंस लेवल की उपस्थिति .

५ – बेक testing

किसी भी नए स्ट्रेटेजी को जब निवेशक यूज करने के बारे में सोचते है तब इस स्थिति में उन्हें उस स्ट्रेटेजी दवरा कुछ बेक टेस्ट करने , अभ्याश करने पर विचार करने के बारे में जरुर सोचना चाहिए जहां बिना वास्तविक पैसे लगाए निवेशक को इस tweezer bottom candlestick pattern in hindi के नफा नुकसान के बारे में आसानी से पता चल जाता हैं जिससे वह कोई अंतिम निर्णय ले सकते हैं .

शेयर बाजार बुक पढ़े

FAQS-tweezer bottom candlestick pattern in hindi


ट्वीजर बॉटम क्या दर्शाता है?

यह एक बुलिश रीर्सल पैटर्न है जो downtrend के दौरान बनता हैं जिसमे निवेशक long पोजीशन बनाने के लिए उपयोग करते है .


ट्वीजर बॉटम बुलिश है या bearish

यह पैटर्न एक बुलिश पैटर्न होता हैं जो downtrend में आसानी से खोजा जा सकता हैं .

निष्कर्ष (tweezer bottom candlestick pattern in hindi)

आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की tweezer bottom pattern क्या है के विषय में है पसंद जरुर आया होगा यदि आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment