upside tasuki gap in hindi / best strategy जाने

upside tasuki gap in hindi

stockpathsala में आज सबसे कम इस्तेमाल किया जाने वाला लेकिन बहुत ही पावरफुल पैटर्न upside tasuki gap in hindi के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं जिसमे निवेशक पैटर्न की पहचान कर किसी स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं .

upside tasuki gap pattern kya hai

अपसाइड तासुकी गैप पैटर्न टेक्निकल चार्ट पैटर्न में पाया जाने वाला एक बुलिश कंटीन्यूएशन पैटर्न होता हैं . इस upside tasuki gap pattern में तिन कैंडल का समायोजन होता हैं . जिसमे पहली कैंडल एक लम्बी साइज़ की होती हैं . दूसरी एक छोटी ग्रीन कैंडल होती हैं जो पहली कैंडल के हाई को काटती हैं और अंत में तीसरी कैंडल रेड होती हैं जो दूसरी कैंडल के हाई को काटे बिना उसके निचे close होती हैं .

इस प्रकार दूसरी एवं तीसरी कैंडल के बिच के अंतर को tasuki gap के रूप में जाना जाता हैं . upside tasuki gap एक मजबूत अपट्रेंड के बाद ट्रेंड के जारी रहने के संकेत प्रदान करता हैं इसिये निवेशक इस पैटर्न को चार्ट में खोजकर long पोजीशन के लिए उपयोग कर सकते हैं .

upside-tasuki-gap-in-hindi-1
upside tasuki gap in hindi

upside tasuki gap trading strategy in hindi-upside tasuki gap in hindi

upside tasuki gap पैटर्न में ट्रेड करते समय निवेशक कई सारी रणनीति का उपयोग करते हैं लेकिन उनमे जो सबसे बेहतरीन रणनीति है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .

1 – पुष्टि की प्रतीक्षा

निवेशक को इस upside tasuki gap के द्वारा ट्रेड में निवेश करने से पहले पैटर्न की पुष्टि करना महत्वपूर्ण होता हैं इसलिए इसके बनने तक का हमेशा इन्तेजार करे . इसलिए निवेशक तीसरी कैंडल के पहले के हाई price तक close होने तक जरुर इन्तेजार करना चाहिए .

२ – स्टॉप लोस आर्डर

इस पैटर्न की पुष्टि की विफल होने की स्थिति में निवेशक को बड़ा नुकसान हो सकता हैं इसलिए जोखिम को सिमित करने के लिए दूसरी कैंडल के निचले price में अपना स्टॉप लोस आर्डर जरुर लगाना चाहिए .

upside tasuki gap trading strategy in hindi
upside tasuki gap in hindi

३ – टेक्निकल इंडिकेटर

upside tasuki gap pattern की पुष्टि की एक्यूरेसी को बढ़ाने के लिए निवेशक और जाएदा से जाएदा सफल ट्रेड प्राप्त करने के लिए टेक्निकल इंडिकेटर की मदद ले सकते हैं . जैसे – rsi divergence , ट्रेंड लाइन आदि को यूज कर सकते हैं

head and shoulders pattern in hindi 

4 – volume जांचे

upside tasuki gap में ट्रेड लेने से पहले निवेशक volume की को जरुर जाँच करना चाहिए इसलिए पैटर्न निर्माण के दौरान volume की बढ़ोतरी के संकेत हमे यह बताता की निवेशक उस stocks को भारी मात्रा में खरीद रहे हैं जिससे ट्रेड के सफल होने का संभावना बढ़ जाता हैं .

अपसाइड तासुकी गैप पैटर्न का व्यापार करते समय सामान्य गलतियाँ

upside tasuki gap pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय निवेशक जो सामान्य गलती कर सकते हैं उसके बारे में पता होना बेहद जरुरी हैं ताकि वह किसी ट्रेड में एंट्री लेने से पहले सही निर्णय ले सकें इसलिए निचे कुछ सामान्य गलती को जान निवेशक इससे सावधान हो सकते हैं .

1 – गलत पैटर्न

यह एक साधारण गलती हैं जिसमे upside tasuki gap pattern को पहचान ठीक से नहीं कर पाते हैं . इसलिए जब upside tasuki gap pattern का निर्माण होता हैं तो उस समय एक सामान दिखने वाले पैटर्न जैसे – फॉलिंग थ्री मेथड्स की गलती कर सकते हैं.

२ – पुष्टि करने में गलती

यह upside tasuki gap pattern बनते समय इतना आकर्षक होता हैं की निवेशक बिना इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा किये ट्रेड में प्रवेश कर जाते हैं जिससे उन्हें नुकसान होने का जोखिम बढ़ जाता हैं .

३ – स्टॉप लोस आर्डर का उपयोग नहीं करना

जो निवेशक इस पैटर्न द्वारा ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लोस का उपयोग नहीं करते उन्हें कभी भी एक महत्वपूर्ण नुकसान होने का संभवना हो सकती हैं इसलिए upside tasuki gap pattern द्वारा अपने जोखिम को सिमित करते हुए स्टॉप लोस यूज करे .

4 – ओवर trading

upside tasuki gap द्वारा निवेशक ओवर ट्रेड का शिकार हो सकते हैं जिसके वजह से उन्हें इसके विषय में अनुभव होते हुए भी नुक्सान हो सकता हैं . इसलिए इस पैटर्न के द्वारा निवेश करते समय ओवर ट्रेड सेबचे औए एक अच्छा रिस्क रिवॉर्ड प्राप्त कैसे किया जाये इसपर विचार करे .

cup and handle pattern in hindi

advantage and disadvantage of upside tasuki gap pattern in hindi

वैसे सभी चार्ट पैटर्न की तरह upside tasuki gap in hindi के कई लाभ एवं हानि हैं जिसके बारे में निवेशक को जरुर पता होना चाहिए ताकि वह इस पैटर्न द्वारा ट्रेन लेने या नहीं लेने के निर्णय पर मुहर लगा सके तो चलिए उन सभी लाभ एवं हानि को जान लेते हैं .

लाभ – advantage

1 – स्पस्ट संकेत

upside tasuki gap pattern निवेशक के लिए एक स्पस्ट संकेत प्रदान करता हैं जो उन्हें संभावित निवेश अवसर की पहचान करने में मदद करता हैं ताकि निवेशक इसके मदद से बढ़िया लाभ कमा सकें .

२ – जोखिम प्रबन्धन

upside tasuki gap pattern के मदद से निवेश करते समय निवेशक को जोखिम प्रबन्धन के लिए किसी अन्य टूल्स या , इंडिकेटर का मदद लेने की जरुरत नहीं पड़ती और यह निवेश के नजरिये से बढ़िया रिस्क रिवॉर्ड भी प्रदान करता हैं .

३ – अन्य तकनीक टूल का संयोजन

पैटर्न की पुष्टि को मजबूत बनाना हो या फिर , एक सफल ट्रेड बनाने की संभावना को बढ़ाना हो इन सभी में इंडिकेटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं . इसलिए निवेशक टेक्निकल इंडिकेटर जैसे – मूविंग एवरेज , rsi आदि का उपयोग कर सकते हैं .

evening star candlestick pattern in hindi 

हानि – disadvantage

1 – पहचान मुस्किल

टेक्निकल चार्ट पर एनालिसिस करते समय upside tasuki gap pattern को खोजना थोडा मुस्किल हो सकता हैं खासकर नए निवेशक के लिए यह पैटर्न खोजना आसान नहीं होता हैं इसलिए निवेशक गलत पैटर्न की चपेट में आ सकते है जिससे उन्हें नुक्सान हो सकता हैं .

२ – गलत सिग्नल

upside tasuki gap pattern हार बार कामयाब नहीं हो सकते हैं इसलिए इस पैटर्न के उपर जाएदा भरोषा नहीं किया जा सकता हैं इसलिए इस पातेर्ण की पुष्टि के लिए निवेशक को हमेशा की अन्य टूल के साथ समायोजन करके ही ट्रेड लेने के बारे में सोचना चाहिए .

३ – बाजार की स्थिति से प्रभावित

upside tasuki gap pattern के ट्रेड की सफलता के समय में बाजार की स्थितियां में आये बदलाव के कारण प्रभावित हो सकती हैं . क्योंकि यदि बाजार के ट्रेंड निचे की तरफ है और इस पैटर्न के आधार पर कोई long पोजीशन बनाना रिस्की हो सकता हैं या फिर उस समय ट्रेड ले से बचे .

शेयर मार्किट बुक पढ़े

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा जिसमे मैंने what is upside tasuki gap pattern in hindi के बारे में पुरे विस्तार से बताने का प्रयाश किया है यदि आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment